नेशनल एक्शन फ़ॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम के अंतर्गत एक दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स फॉर नमस्ते कार्यशाला का आयोजन

Center for mechanics

 राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के विशेषज्ञों ने कार्यशाला में किया प्रतिभाग

कार्यशाला में सीवर/सेप्टिक टैंक वर्कर्स की पहचान करने की परिकल्पना की गई 

एसएसडब्ल्यू को व्यावसायिक प्रशिक्षण और पीपीई किट का वितरण

स्वच्छता प्रतिक्रिया इकाइयों को सुरक्षा उपकरणों के लिए सहायता

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिन्हित एसएसडब्ल्यू और उनके परिवारों को मिलेगा लाभ

स्वच्छता संबंधी उपकरणों की खरीद के लिए स्वच्छता कार्यकर्ताओं को धन, सहायता और सब्सिडी प्रदान करके मशीनीकरण और उद्यम विकास को मिलेगा बढ़ावा

जागरूकता के लिए यूएलबी और एनएसकेएफडीसी द्वारा संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

  लखनऊ: नगरीय निकाय निदेशालय ने नेशनल एक्शन फ़ॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम के अंतर्गत एक दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स फॉर नमस्ते कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सफ़ाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक स्वच्छ भारत मिशन एवं नगरीय निकाय निदेशालय डॉ0 नितिन बंसल (आईएएस) द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने सीवर एवं सेप्टिक टैंक की सफाई में कार्यरत कर्मचारियों के हित में चलाई जा रही योजना के विषय एवं इसके द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ‘नमस्ते’ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए योजना को सफल बनाने पर सभी को योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान अपर निदेशक श्रीमती ऋतु सुहास द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को सफाई मित्र सुरक्षा, स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया गया और सफाई मित्रों की सुरक्षा एवं सामाजिक विकास हेतु की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला स्तर की टीम को निर्देशित किया गया।
निदेशालय के अपर निदेशक, नोडल अधिकारी डॉ0 असलम अंसारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को नमस्ते योजना के बारे में जानकारी व जागरुकता, ‘नमस्ते ऐप’ के संचालन हेतु जानकारी, समस्त यूएलबी में ट्रेनिंग हेतु रणनीति पर अवगत कराया गया।
नमस्ते पोर्टल के प्रतिनिधियों तथा एनएसकेएफडीसी की टीम श्री गौरव, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएसकेएफडीसी व डॉ. प्रियंबदा त्रिपाठी टीएसयू (यूएमसी) नमस्ते, श्री अभिजीत जी, यूएमसी व डॉ. प्रियंबदा त्रिपाठी टीएसयू (यूएमसी) ‘नमस्ते’ द्वारा सफाई कर्मचारियों का सर्वे कर एकत्रित जानकारी को नमस्ते पोर्टल एवं नमस्ते एप के माध्यम से एकत्रित किये जाने की प्रक्रिया हेतु व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण एवं प्रोसेस से अवगत कराया गया।
इस प्रशिक्षण में 75 जनपदों से आये हुये 206 प्रशिक्षुओं, यथा स्वच्छ भारत मिशन में कार्यरत डीपीएम, डिविजनल मैनेजर एवं कम्प्यूटर आपरेटर्स तथा नोडल निकायों के सैनिटरी इंस्पेक्टर/प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया एवं निकाय स्तर पर इसके व्यापक प्रचार प्रसार एवं ट्रेनिंग हेतु रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन स्वरूप एवं निकायों से ऐसे सभी वर्कर्स को चिन्हित कर उन्हे शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया गया। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this story