वैश्य समाज सड़कों पर करेगा संघर्ष:सुधीर हलवासिया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यालय हलवासिया कोर्ट से सैकड़ों मोटरसाईकिल सवारों के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया के नेतृत्व में दो पहिया वाहन रैली निकाली गयी जो हजरतगकंज, जीपी.ओ. विधान सभा मार्ग, हुसैनगंज, चारबाग, नाका बासमण्डी, लाटूश रोड, गणेशगंज, कैसरबाग, लालबाग होते हुए हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट पर समाप्त हुई। समापन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की वैश्य समाज के सभी उपवर्ग जब एक होकर वटवृक्ष का निर्माण करते हैं तो सभी शाखाओं की शक्ति से निकला हुआ बल किसी को भी चुनौती देने के लिए तैयार रहता है, वैश्य समाज अब सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने को तैयार है।
हमारे अधिकारों का ख्याल सरकारों को रखना होगा। उत्तर प्रदेश में हम छह करोड़ की आबादी में निवास करते हैं हमारी आबादी के अनुरूप हमें सभी क्षेत्रों में अवसर मिलना चाहिए। उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलों में एक सांसद, प्रत्येक जनपदों में एक विधायक हमारे समाज से होना चाहिए।
17 दिसम्बर 2023 रविवार को चारबाग रेलवे स्टेडियम में वैश्य समाज के चौरसिया, महाजन, भारद्वाज वैश्य, चैसेनी, चतुश्रेणी, पालीवाल, माहेश्वरी, जायसवाल, ऊमर, माथुर, दोसर, विजयवर्गाीय, मोदनवाल, माहौर अयोध्यावासी, महावर, कानू, पटवा, सन्मानी, गहोई, शिवहरे, बरनवाल, बाथम, कायस्थ, जैन, केसरवानी, अग्रवाल, ओमर, खण्डेलवाल, कसौधन कान्यकुब्ज भुर्जी, बारहसेनी, कांस्यकार, खत्री, रौनियार, अंगयार, पुरवार, स्वर्णकार, रस्तोगी, राजवंशी, पोरवाल, वार्ष्णेय, साहू, मधेशिया, ओनाय, गुलहरे, अग्रहरि, यज्ञसैनी उपवर्गो का संयुक्त व केन्द्रीय संगठन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन सभी उपवर्गों की मांग व समस्याओं के प्रति सजग है और उनके लिए संघर्ष करने को तैयार है।
धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष दीपू जायसवाल ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती रीता मित्तल, प्रदेश महामंत्री द्व शैलेन्द्र अग्रहरि, आनन्द कुमार गुप्ता, रश्मि जायसवाल, संगीता जायसवाल, अनीता जायसवाल, मीना वाष्र्णेय, करण गुप्ता, दीपक अग्रहरि, सुधा गुप्ता, रेनू जायसवाल, जयश्री प्रिया, रीतिका जायसवाल, संजय पोद्दार, रमेश गुप्ता, सनोज गुप्ता, महेश राठौर, हेमल गुप्ता, पी.के. गुप्ता, आनन्द स्वरूप मोदनवाल आदि शामिल रहे।