76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया: प्रज्ञा त्रिपाठी

76 candidates were selected: Pragya Tripathi
 

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में  एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 07 कम्पनियों औदाज / यूकोहामा / दैनिक भाष्कर /बी04 डबलू/सोनाटा फाइनेंश / यूनाईटेड (यंग इंण्डिया) / इन्स्टा हयूमन्स (सुजलॉन) नेप्रतिभाग किया जिसमें लगभग 190 अभ्यर्थी उपस्थिति हुए। इन अभ्यर्थियों में से Trainee / Trainee Engineer/Loan Officer/Fresher/Marketing Officer आदि के पद पर 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक एवं प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने नियोजक एवं आगन्तुक अभ्यर्थियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार/स्वः रोजगार से जोडकर 'आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने तथा 'हर हाथ को काम सरकार की प्राथमिकताओं में है। कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर रोजगार मेले में पूर्ण सहयोग किया।

Tags