थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के आरोपी एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय )। थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा बलात्कार से सम्बन्धित मुकदमें का अनावरण करते हुए 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरण प्रदान करते हुए पुलिस ने कहा कि
दिनांक 02.01.2024 को आवेदक की पुत्री 17 वर्ष का शादी के लिए बहला फुसलाकर भगा ले जाने विषयक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 02/24 धारा-363/366 IPC बनाम इरशाद पुत्र इस्लाम निवासी अन्ना मार्केट केशवनगर थाना मडियाव लखनऊ के पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 15.05.2024 को पुलिस टीम नौबस्ता मोड पर मौजूद थी कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उक्त से संबन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त नौबस्ता मोड गली के पास मौजूद है अगर जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुखविर के बताये गये स्थान पर पहुँची तथा मुखबिर के द्वारा बताये गये खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम सौत उर्फ साउद अहमद पुत्र अब्दुल अहद निवासी वर्तमान पता म0न0 47 फ बारी इनक्लेव फैजुल्लागंज निकट सुरभि स्कूल केशवनगर थाना मडियांव लखनऊ स्थायी पता ग्राम फतेहपुर थाना सहदुल्लानगर जनपदबलरामपुरउम्र 24 वर्ष बताया।
पकड़े गये व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी बताते हुये थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2024 धारा 363/366/376डी (ए) भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट में नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों/निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।