अखंड प्रताप सिंह लड़ेंगे लोक सभा चुनाव, लखनऊ संसदीय क्षेत्र से किया नामांकन दाखिल
Akhand Pratap Singh will contest Lok Sabha elections, filed nomination from Lucknow parliamentary constituency.
Wed, 1 May 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ).लगभग तीन दशकों तक नामी मीडिया कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके अखंड प्रताप सिंह ने आज बड़े सादगी पूर्ण ढंग से लखनऊ संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
यहां उनका मुकाबला लखनऊ से 2 बार सांसद रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेता से होगा. उनके नामांकन में शहर के प्रबुद्ध तबके के कई जाने माने लोगों के अलावा कई मीडिया कर्मी और अधिवक्ता मौजूद थे.
वर्तमान में मीडिया नाऊ के प्रधान संपादक अखंड प्रताप सिंह अमर उजाला, इंडियन एक्सप्रेस, जनसत्ता जैसे बड़े अखबारों से जुड़े रहे हैं. वह कई समाज सेवी संस्थाएं से भी जुड़े हुए हैं.
वर्तमान में मीडिया नाऊ के प्रधान संपादक अखंड प्रताप सिंह अमर उजाला, इंडियन एक्सप्रेस, जनसत्ता जैसे बड़े अखबारों से जुड़े रहे हैं. वह कई समाज सेवी संस्थाएं से भी जुड़े हुए हैं.