अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा तृतीय महिला सशक्तिकरण शिविर का उद्घाटन
 

Inauguration of the third women empowerment camp by Astitva Foundation
Inauguration of the third women empowerment camp by Astitva Foundation
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) आज अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम के तहत तृतीय महिला सशक्तिकरण शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया। यह शिविर डाल सिंह मैमोरियल स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जाएगा जिसमें  में महिलाओं को सात महत्वपूर्ण गतिविधियों - नृत्य, ब्यूटी पार्लर, मार्शल आर्ट्स, हस्तशिल्प, मेहंदी, ढोलक और सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत व सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद विशिष्ट अथिति डॉ. सी. पी. कटियार, वरिष्ठ चिकित्सक, बालाजी अस्पताल और मुख्य अतिथि श्रीमती प्रेमावती वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। मुख्य अथिति ने कहा ये प्रशिक्षण महिलाओ व बालिकाओं को अपने समुदाय में भागीदारी करने, निरंतर सीखने की प्रक्रिया में संलग्न होने व स्वावलम्बी बनाने में सहायक होगा।विशिष्ट अथिति ने कहा कि ग्रीषम अवकाश में अपनी प्रतिभा को निखारने व स्वम की रूचि के अनुसार जीवन कौशल विकसित करने में ये प्रशिक्षण सहायक होगा। स्वागत भाषण डॉ. प्रिया गुप्ता, प्रबंधक, अस्तित्व फाउंडेशन  एवं असिस्टेंट प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी ने दिया।
अस्तित्व फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती ऋचा गुप्ता ने प्रशिक्षकों का परिचय कराया और बताया कि ये प्रशिक्षण 1 जून से 15 जून 2024 तक चलने वाले 15 दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर है। इस शिविर में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न गतिविधियों में पंजीकरण किया है।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व समाजसेवी श्री अभिषेक गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती भूमिका सिंह, प्राचार्य, श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल, श्री मुकेश सिंह, प्रबंधक, श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल, श्रीमती पूजा गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव, जय भोले सेवा समिति और टीम के सदस्य लक्ष्मी, किरण, मीनाक्षी, गीता आदि उपस्थित थे।

शिविर के इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करना है, जिससे वे अपने जीवन में आत्मनिर्भर एवं आत्मरक्षक बन सकें और समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

Share this story