क्रॉस कंट्री रेस में पुरुष वर्ग में अतुल और महिला वर्ग बने विजेता
Atul became the winner in men's category and women's category in cross country race
Sat, 17 Aug 2024
झांसी। मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में अतुल और महिला वर्ग में संध्या ने इस क्रॉस कंट्री रेस की विजेता बनी। क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक डॉक्टर रोहित पांडे और क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक अबू हसन अंसारी ने किया
।जबकि विजयी प्रतिभागियों भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक शांतनु गौतम और मंडल ओलंपिक संघ के संयोजक संजीव सरावगी ने संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किया।पुरुष वर्ग में दूसरे स्थान पर सुमित और तीसरे स्थान पर गौरव रहे। अमित देशराज व राम को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया गया।
महिला वर्ग में साधना यादव दूसरे व संध्या राजपूत तीसरे स्थान पर रही।सांत्वना पुरुस्कार साधना, काव्या और जोया को दिया गया।इस अवसर पर राजेश सोनकर,सुनील कुमार,दिनेश रजक,अंकुर,विकास,शैलेंद्र,राजा खान, आदि उपस्थित रहे। अंत में प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।