विश्व दिव्यांग दिवस पर दिए जाएंगे 12 श्रेणियों में पुरस्कार

Awards will be given in 12 categories on World Disabled Day
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। प्रदेश के  दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  नरेंद्र कश्यप ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार-2024 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित  किए गए हैं। ये पुरस्कार 03 दिसम्बर, 2024 को 'विश्व दिव्यांग दिवस' के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे। 

इस वर्ष 12 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें दक्ष दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता, सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति/संस्था, प्रेरणास्रोत, सृजनशील दिव्यांग बालक/बालिका, दिव्यांग खिलाड़ी, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य, एवं दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं  करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिले शामिल हैं।  पुरस्कार की धनराशि  25,000 रुपये निर्धारित की गई है।

 निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण भूपेंद्र एस. चौधरी ने बताया कि  राज्य स्तरीय पुरस्कारों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्तियों को अपने आवेदन समस्त आवश्यक प्रपत्रों सहित जनपद स्तर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराने होंगे। इन आवेदनों की समीक्षा के बाद, जिलाधिकारी की संस्तुति सहित इन्हें निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, लखनऊ भेजा जाएगा। पुरस्कारों से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.uphwd.gov.in पर उपलब्ध है अथवा हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1995 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share this story