भाजपा ने भारतीय संस्कृति और धरोहरों को संरक्षित करने का संकल्प लिया है:नीरज सिंह
BJP has resolved to preserve Indian culture and heritage: Neeraj Singh
Sun, 12 May 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ कैण्ट विधानसभा की एक सभा आज बेरी वाटिका, चन्दरनगर, आलमबाग, लखनऊ में आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा ने भारतीय संस्कृति और धरोहरों को संरक्षित करने का संकल्प लिया है
जिसमें देश की जनता हमारे साथ है! उन्होंने यह भी कहा कि अब हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की तलाशी नहीं ली जाती है वरन् पूरा विश्व उनकी अगवानी के लिए पलक पांवड़े बिछाये रहता है। वरिष्ठ प्रकोष्ठ के संयोजक देवेन्द्र शुक्ल ने यह चुनाव सनातन के समर्थकों और विरोधियों के बीच किसी एक को चुनने वाला बताया।
शिव शंकर अवस्थी ने रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की। सी पी अवस्थी ने सबको शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के प्रभारी गोपी कृष्ण पाठक ने सभी का स्वागत किया तथा रमेश चंद्र बेरी ने आभार प्रकट किया।