निदेशक डॉ० सी०एम० सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा रू0 5000/- प्रोत्साहन धनराशि का चेक प्रदान किया गया
Director Dr. C.M. Singh presented a certificate and a cheque of Rs. 5000/- as incentive
Fri, 16 Aug 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय).15 अगस्त 2024 को लोहिया संस्थान में प्रथम बार नर्सिंग, पैरामेडिकल तथा प्रशासनिक संवर्ग के कार्मिकों को उनके सराहनीय कार्यों के लिये 'अवार्ड आफ मेरिट से सम्मानित किया गया। निदेशक डॉ० सी०एम० सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा रू0 5000/- प्रोत्साहन धनराशि का चेक प्रदान किया गया।
'अवार्ड ऑफ मेरिट' पुरस्कार से सम्मानित नर्सिंग संवर्ग के 8, पैरामेडिकल संवर्ग के 3 तथा प्रशासनिक संवर्ग के 3 कार्मिकों को संस्थान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये वित्त नियंत्रक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक तथा मुख्य नर्सिंग अधिकारी की समिति द्वारा नामित किया गया था।
Also Read - डोनाल्ड ट्रम्प की नाक
नर्सिंग संवर्ग- उप नर्सिंग अधीक्षिका मीरा कुमारी, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका मोनिका बेन्सन, दीपमाला, विजय लक्ष्मी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी में मनीषा पासवान, श्रीकान्त, नर्सिंग अधिकारी में अनुप्रिया
प्रशासनिक संवर्ग- अनिता मिश्रा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्रवन कुमार वरिष्ठ प्रशासनिक सहायक, विकास पाल चालक ग्रेड-2
पैरामेडिकल संवर्ग- राजकुमार ओ०टी० टेक्नीशियन, रविन्द्र कुमार- लैब टेक्नीशियन, मनीष उपाध्याय लैब टेक्नीशियन