भारतीय लोकतंत्र व राजनीति का सर्वाधिक दुःखद एवं स्याह अध्याय, आपातकाल रहा: प्रेमावती
Emergency was the saddest and darkest chapter of Indian democracy and politics: Premavati
Jul 2, 2024, 19:37 IST
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) आज भारतीय जनता पार्टी हरदोई द्वारा विकासखण्ड सभागार माधौगंज में आपातकाल एवं लोकतंत्र की हत्या विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने भारतीय लोकतंत्र व राजनीति के सर्वाधिक दुःखद एवं स्याह अध्याय आपातकाल के कटु अनुभवों को साझा किया। इसी क्रम मे अध्यक्ष प्रेमावती ने आपातकाल मे लोकतंत्र की रक्षा करने वाले सेनानियों को सम्मानित कर, उनके त्याग व बलिदान को नमन किया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याराम वर्मा, मंच संचालन डॉ. नीरज विद्यार्थी व संगोष्ठी का समापन जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू ने अतिथियों व लोकतंत्र सेनानियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० हरदोई अशोक सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश वर्मा सहित भाजपा मण्डल अध्यक्षगण, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।