बलरामपुर के एन सी सी कैडेटों द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत घर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बुधवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में एन सी सी कैडेटों द्वारा स्वच्छता जागरूकता-घर घर दस्तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान की अगुवाई में कैडेटों की टीम को कई ग्रुप में विभाजित किया गया।
सर्वप्रथम कैडेटों ने जागरूकता रैली की शक्ल में नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत किया। वहीं ग्रुप में विभाजित कैडेटों ने खलवा,पूरबटोला, झंझरा व कालीथान आदि स्थानों पर घर घर जाकर दस्तक दिया और लोगों को अपने अपने घरों के बाहर न तो स्वयं और न ही अन्य लोगों के द्वारा कूड़ा न फैलाने की अपील की।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंडर ऑफिसर वीरेन्द्र, विनय,राशि,खुशबू, देवीदीन, श्रीओम,स्वाती, मांडवी,अंशू, रूबी, विशाल,संजीत व योगेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।