इनर व्हील क्लब लखनऊ ने सावन के महीने का आगमन  तीज समारोह मनाकर किया 

Inner Wheel Club Lucknow welcomed the month of Sawan by celebrating Teej festival
Inner Wheel Club Lucknow welcomed the month of Sawan by celebrating Teej festival
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ द्वारा आयोजित इंटरसिटी कार्यक्रम का शुभारंभ चेतना संस्थान ( दिव्यांग बच्चों का विद्यालय) , अलीगंज में हुआ।  कार्यक्रम के मध्यक् सत्र में इनर व्हील ऑफ़ लखनऊ की तरफ़ से कार्यक्रम में १०१ बैग्स, १०१ छातें और  इनर व्हील क्लब जॉइंट प्रोजेक्ट के रूप में लखनऊ के सभी इनर व्हील क्लब ने मिलकर ज़रूरतमंद बालिकाओं को २० सैमसंग के टेबलेट्स वितरित कराये।


बाद का कार्यक्रम निराला नगर स्थित होटल रैग्नेंट में संपन्न हुआ । आज की चीफ गेस्ट पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी जी गेस्ट ऑफ ऑनर विधायक अनुपमा जायसवाल जी और स्पेशल गेस्ट इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३१२ जिला अध्यक्षा आशा अग्रवाल जी ने इस बार की हमारी थीम पर अपने विचार व्यक्त किया और वूमेन एंपावरमेंट क्या है कैसे इस पर काम किया जाए इस पर विचार किया गया जहां मंच संचालन पीडीसी अलका बंसल जी और पीडीसी वर्षा कुमार जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष मधु भार्गव जी और उपाध्यक्ष स्मृता अग्रवाल जी रही |


इनर व्हील क्लब लखनऊ ने सावन के महीने का आगमन तीज समारोह मना कर किया ।इसमें विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियाँ रही। इस तीज सेलिब्रेशन की थीम सबसे अलग थी जिसमे विभिन्न राज्यों के परंपरागत पोशाक जैसे पंजाब , कश्मीर, केरला, राजस्थान, गोवा, बंगाली जो हमारे भारत देश की सभ्यता, संस्कृति और एकता को दर्शाता है उसका प्रदर्शन किया गया । इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ की अध्यक्ष संगीता मित्तल, सेक्रेटरी कविता अग्रवाल,वाईस प्रेसिडेंट शिखा राज, एडिटर शिल्पा अग्रवाल और अनुपमा ओस्वाल ने सभी का स्वागत किया ।साड़ी स्वैग में जिला 312 के सभी अध्यक्षों ने रैंप वॉक किया और जूट द्वारा निर्मित ज्वेलरी का प्रदर्शन किया जो  सस्टेनेबल ब्रांड “जुट फॉर लाइफ “की फाउंडर अंजली सिंह जी द्वारा स्पॉन्सर किया गया था ।

Share this story