देश की आजादी में काकोरी ट्रेन कांड को कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता: वामिक खान
Kakori train incident can never be forgotten in the freedom struggle of the country: Vamik Khan
Aug 10, 2024, 07:05 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। आज दिनांक 9 अगस्त 2024 को काकोरी शताब्दी समारोह कार्यक्रम में जश्ने आजादी ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने काकोरी कांड स्थल पर जाकर के वीर शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर चेयरपर्सन रजिया नवाज ने बताया कि
आज का दिन बड़ा ऐतिहासिक दिन है।कि हम लोग इस काकोरी काण्ड का शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहे है।इस अवसर पर श्री मुर्तजा अली जी ने बताया कि आज हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन है कि जिन शहीदों ने हमारे देश को आजाद कराया है उन शहीदों को जश्न ए आजादी ट्रस्ट श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुआ है।नई पीढ़ियों को वीर शहीदों के बारे में बताना बहुत जरूरी है:इस मौके पर वामिक खान कहा कि देश की आजादी में काकोरी ट्रेन कांड कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष मुरलीधर आहुजा,महामंत्री निगहत खान,अंतरराष्ट्रीय कवि श्री वेद व्रत वाजपेई,सुश्री हलीमा जी कैफ,फहद,अब्दुल वहीद,जुबेर अहमद,प्रिंस आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष मुरलीधर आहुजा,महामंत्री निगहत खान,अंतरराष्ट्रीय कवि श्री वेद व्रत वाजपेई,सुश्री हलीमा जी कैफ,फहद,अब्दुल वहीद,जुबेर अहमद,प्रिंस आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।