किंजल ने रोशन किया हरी नगर मोहल्ले का नाम-आज तक किसी को नहीं मिले 95.0 प्रतिशत अंक
Kinjal brought fame to Hari Nagar locality - till date no one has got 95.0 percent marks.
Tue, 14 May 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय )। राजधानी के सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त नवयुग रेडियंस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एकमात्र कन्या विद्यालय है। जिसका बोर्ड परीक्षा परिणाम हमेशा उत्कृष्ठ रहता है।
कल घोषित रिजल्ट में कक्षा दसवीं में किंजल साहू ने 95.0 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इतिहास रचते हुये न केवल अपने विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि अपने मोहल्ले हरी नगर दुगांवा को भी शहर में प्रसिद्धि दिला दी। इस मोहल्ले में किंजल पहली बालिका है जिसने सारे रिकार्ड तोड़कर सफलता का एक नया रिकार्ड बना दिया है। इस इलाके से आज तक किसी ने भी इतने अंक प्राप्त नहीं किये है। विद्यालय के साथ मोहल्ले में भी खुशी का माहौल है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या बी0 सिंह के साथ सभी अध्यापिकाओं के साथ किंजल को शुरू से टृयूशन पढाने वाली अवंतिका श्रीवास्तव भी इस सफलता से काफी खुश है। वही किंजल की माँ अंशू साहू और परचून की दुकान चलाने वाले पिता पिंकू साहू खुशी से फूले नहीे समा रहे है। आगे चलकर किंजल इन्जीनियर बनना चाहती है।