वीर बलिदानियो को नमन करते हुए 1090 चौराहे से पैदल तिरंगा यात्रा निकाली
कि सनातन धर्म के रक्षार्थ उचित कदम उठाए जाएं ताकि पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के लोगों की रक्षा हो सके I इस अवसर पर Col RV Singh साहब और कैप्टन इन्दल सिंह चंदेल साहब ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के बारे में लोगों को जानकारी दी और साथ ही बंग्लादेश में हिन्दुओं और उनके परिवारों का जो उत्पीडन और अत्याचार हो रहा है उस पर विस्तार से जानकारी दी और सभी को सचेत किया कि ऐसे हालात से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें I
इस कार्यक्रम के पश्चात अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने वीर बलिदानियो को नमन करते हुए 1090 चौराहे से पैदल तिरंगा यात्रा निकाली जो समता मूलक चौराहे से होते हुए वापस 1090 चौराहे पर एकत्रित हुईI पैदल तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय , और वन्देमातरम के जयकारो से पूरा इलाका गुंजायमान रहा I
इस एतिहासिक स्वतंत्रता दिवस समारोह पर Col RV सिंह , मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर और कैप्टन इन्दल सिंह चंदेल साहब ने उपस्थित लोगोँ को संबोधित किया तत् पश्चात जलपान के बाद समारोह का समापन किया गया I
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के निम्नलिखित पदाधिकारी समारोह में उपस्थित रहे
कर्नल आर वी सिंह, संरक्षक अवध प्रांत
मेजर बीरेन्द्र सिंह तोमर, अध्यक्ष अवध प्रांत
कैप्टन इन्दल सिंह चंदेल , प्रदेश महासचिव
CPO पारिजात मिश्रा , अध्यक्ष लखनऊ
कैप्टन अरविन्द सिंह, सचिव लखनऊ
सुबेदार मेजर बी एल वर्मा, प्रदेश सचिव
कैप्टन बीएस कन्याल उपाध्यक्ष लखनऊ
वारंट ऑफिसर ललित मोहन पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ
सुबेदार भट्ट जी
सुबेदार अशोक कुमार पांडेय , कोषाध्यक्ष लखनऊ
सुबेदार अम्बा दत्त जोशी
वारंट ऑफिसर पूरन सिंह
हवलदार वेद प्रकाश सुबेदार रतन सिंह
हवलदार शिव बहादुर सिंह
देश बंधु जी
नायक खीम सिंह
नायक LD भट्ट
श्री रघु भट्ट
शिव बहादुर सिंह
समेत भारी संख्या मे पूर्व सैनिकों वरिष्ठ नागरिक, युवा ,महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया I