गायन में स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए प्रशांत
Prashant was awarded the gold medal in singing
Aug 23, 2024, 06:39 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के 14वां दीक्षांत समारोह में जनपद गोण्डा के युवा गायक प्रशांत स्वर्ण पदक से सम्मानित किए गए। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल,कुलाधिपति, आनंदी बेन पटेल विशिष्ट अतिथि डा किरण सेठ की अध्यक्षता में 159 उपाधियां प्रदान की गई।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने बताया कि इस बार कुसुम वर्मा स्वर्ण पदक बी० पी० ए० गायन में प्रशान्त पाण्डेय को प्रदान किया गया। जनपद के विष्णुपुरी निवासी अशोक कुमार पांण्डेय के पुत्र प्रशान्त पांण्डेय को कुसुम वर्मा स्वर्ण पदक बी० पी० ए० गायन में एवं पाँच अन्य स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
प्रशान्त की प्रारम्भिक संगीत शिक्षा गोंण्डा जिले के श्री रघुवर संगीत विद्यालय तुलसीदास द्विवेदी गुरु से प्राप्त हुई, प्रशांत के मां एक महाविद्यालय में अध्यापिका आशु पांडेय एव पिता प्राइवेट नौकरी करते है। प्रशांत की उपलब्धि पर नगर के संगीतकारों ने बधाई दी है।
प्रशान्त की प्रारम्भिक संगीत शिक्षा गोंण्डा जिले के श्री रघुवर संगीत विद्यालय तुलसीदास द्विवेदी गुरु से प्राप्त हुई, प्रशांत के मां एक महाविद्यालय में अध्यापिका आशु पांडेय एव पिता प्राइवेट नौकरी करते है। प्रशांत की उपलब्धि पर नगर के संगीतकारों ने बधाई दी है।