वृक्ष लगाकर पर्यावरण संतुलन का संकल्प दोहराया

Reiterated the pledge to balance the environment by planting trees
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय). मंगलौर, हरिद्वार में श्री पिपलेश्वर महादेव दुर्गा मंदिर सिद्ध पीठ त्रिवेणी घाट गंग नहर के प्रांगण में वृक्ष लगाकर पर्यावरण संतुलन का संकल्प दोहराया गया। यह कार्यक्रम मंदिर पुरोहित पंडित अजय शर्मा , मंदिर संरक्षक हरीश पवार, अर्जुन शर्मातथा आहार फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंदिर के सुरक्षा हरीश पवार ने वर्तमान आधुनिक युग में वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि अगर हमें पर्यावरण संतुलन का ध्यान रखना है तो वृक्ष लगाए और पर्यावरण की सुरक्षा करें। वृक्षारोपण के दौरान अवतरी , अंशुमन, रजत शर्मा, रोहित पुरी, मेघा आदि सेवकों ने उपस्थित होकर अपनी सहभागिता बधाई।वहीं दूसरी ओर आहार फाउंडेशन के निर्देशक सुरभि चंदना तथा मन्नू भटनागर ने मुख्य अतिथि हरीश पवार तथा पुरोहित पंडित अजय शर्मा का आभार प्रकट किया।

Tags