आडी कार की झूठी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उसके कब्जे से घटना में चोरी गयी आडी कार UP-32-HY-7711 बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Also Read - इरफ़ान पठान ने कप्तान रोहित शर्मा पर बोला हमला
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी ईस्ट प्रवल प्रताप सिंह ने कहा कि
वादी मुकदमा अंकुर श्रीवास्तव पुत्र प्रमोद कुमारश्रीवास्तव निवासी 548/260-B विक्रम नगर थाना पारा लखनऊ द्वारासूचना दिया गया कि दिनांक 27.04.2024 को समय 12.00 बजे वापस गाड़ी के पास आए थे तो गाड़ी खड़ी किये गये स्थान परअपनी आडी कार से अपने आफिस निर्माण निगम विभूतिखण्डगोमतीनगर गये थे, जिसको रोड के किनारे खड़ी किये थे। सायं 4.00नहीं थी, जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है जिसकेसम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0153/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृतकिया गया। उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारीगणो के निर्देशन में करीब150 सीसीटीवी फुटेज की मदद से आज दिनांक 30.04.2024 को वादी अंकुर श्रीवास्तव को आडी गाड़ी के साथडीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की सं युक्त पुलिस टीम द्वारा मोहान रोड कट, सरोसा भरोसा गावं के पास समय 12.30 बजे दोपहर में मय चोरी गयी आडी गाड़ी के हिरासत में लेकर घटना का अनावरण किया गया। विवेचना क्रम में पूछताछ करने पर अंकुर श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि
मेरी कार का एक्सीडेन्ट वर्ष 2019 में हो गया था मैं अपनी कार को बेचना चाहता था परन्तु एक्सीडेन्टल गाड़ी होने के कारण गाड़ी की कीमत 10 लाख से ज्यादा नहीं मिल पा रही थी जबकि गाड़ी की आडीवी वैल्यू वर्तमान समय में 40 लाख रुपया है। मैं अपने दोस्त हितेश निवासी पीरागढ़ी नई दिल्ली जिसका दिल्ली में अपना गाड़ियों का वर्कशाप है, गाड़ी के सम्बन्ध में यह योजना बनाई कि गाड़ी चोरी दिखाकर बीमा क्लेम प्राप्त कर लेगें एवं गाड़ी को भी कटवा देंगें। आज मैं दिल्ली लेकर गाड़ी जा रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। मेरी हितेश से जान पहचान एक्सीडेन्ट के बाद गाड़ी को बनवाते समय हुई थी। आडी कार की चोरी की घटना असत्य पायी जा रही है। उक्त घटना वादी मुकदमा द्वारा अपने दोस्त हितेश के साथ मिलकर बीमा क्लेम के पैसे को प्राप्त करने के उद्देश्य से योजना बनाकर एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। मुकदमा उपरोक्त को धारा 379 भादवि से धारा 195/420/120-बी भादवि में तरमीम कर वादी व उसके मित्र हितेश के विरुद्ध धारा 195/420/120-बी भादवि के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ा गया अभियुक्त निर्माण निगम लिमिटेड विभूतिखण्ड में एडी 2 के पद पर कार्यरत है।