थाना इन्दिरानगर पुलिस टीम द्वारा घर से नाराज होकर बिना बताये गई नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपूर्द किया गया
The Indira Nagar police station team has safely recovered the minor girl who had come to her house unannounced and handed her over to her family.
Wed, 15 May 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय ) थाना इन्दिरानगर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के दौरान थाना क्षेत्र में घर से नाराज होकर बिना बताये घूम रही नाबालिग किशोरी को सकुशल उसके परिजनों को खोजकर सुपुर्द किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 14.05.2024 को उ0नि0 विनय कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0 तौहीद अहमद, का० लल्ला सिंह थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि थाना स्थानीय पर एक महिला कॉलर द्वारा दिनाँक 14.05.2024 को दोपहर करीब 01.00 बजे मेरी पुत्री किसी बात पर नाराज होकर घर वालो को बिना बताए कहीं चले विषयक सूचना डायल 112 पर दी थी। जिसे अन्दर 24 घण्टे आज दिनांक 14/05/2024 को प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन व अथक प्रयासों से नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सपुर्द करते हुये सादर रूख्सत किया गया।