बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
Tue, 13 Aug 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिनांक 13 अगस्त को 'एक वृक्ष- एक छात्र' एवं 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत बागवानी एवं सौंदर्यीकरण अनुभाग और स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी की कार्यवाहक संकायाध्यक्ष प्रो. यू.वी.किरन ने अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों साथ मिलकर विश्वविद्यालय परिसर में पौधे लगाये। समस्त कार्यक्रम के दौरान डॉ. मंगलदीप गुप्ता, डॉ. अर्जुन प्रसाद, डॉ. इशांत श्रीवास्तव, डॉ. पद्म जी. ओमार, डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. गौरव बाजपेयी, डॉ. अंशुल अग्रवाल, डॉ. बलराज, डॉ. अनुराधा सोनकर, डॉ. एम. एस. चौहान, विभिन्न शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।