उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Uttar Pradesh Industry Trade Organization submitted a memorandum to the Sub-District Magistrate
 
हरदोई (अम्बरीश कुमार सक्सेना)  शाहाबाद नगर की मुख्य समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी पूनम भास्कर को एक ज्ञापन देकर समाधान की मांग उठाई।दिए गए ज्ञापन में नगर की मुख्य समस्याओं में ई रिक्शा का आवागमन त्योहार को देखते हुए

मुख्य बाजार में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नो इंट्री रखने ताकि दिलेरगंज घास मन्डी से बैंक आफ इंडिया चौक तथा घंटाघर से बेझा चौराहे तक रोड पर आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।वही बड़ी समस्या के रूप में सब्जी मंडी मोड़ से फूटा मन्दिर रोड पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया जाए।इस मार्ग पर स्कूल जाने वाले बच्चो और मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

साथ ही स्कूल जाने वाली बालिकाओं को दुकानदारों द्वारा दुकानें बाहर लगा देने से निकलने में काफी परेशानी की बात कही।गर्मी के मौसम में नगर में पानी कई वाटर कूलर खराब है उनकी मरम्मत कार्य अति शीघ्र करवाने की मांग की।व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से नगर के मुख्य चौराहों पर सीसी टीवी कैमरों की व्यवस्था करवाने और बाजार में मुख्य चौराहों पर दोपहर में लगने वाली जाम के समय ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए जाए।और सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में गश्त की समुचित व्यवस्था करने की बात ज्ञापन में उठाई।

घन्टाघर के पास स्थित पुरानी सब्जी मंडी को पुनः वही स्थापित करवाने की मांग भी की गई।जिससे फुटकर सब्जी का व्यापार बढ़ाया जा सके।एसडीएम पूनम भास्कर ने समस्याओं को गहनता से देखते हुए निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर तहसीलदार भी मौजूद रहे।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा,महामंत्री संदीप गुप्ता,कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता,उपाध्यक्ष नीरज नरूला,उपाध्यक्ष रामू राठौर,विकास मौर्य,मंत्री राजीव सोनी,सतीश राठौर,विशाल गुप्ता,संगठन मंत्री संजय गुप्ता,राजन राठौर,प्रिंस,राकेश गुप्ता,कुंदन वर्मा आदि मौजूद रहे।

Tags