कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय बोले, पर्यावरण बचाने के लिए पौधे लगाना है हमारी जिम्मेदारी

Vice Chancellor Prof. JP Pandey said, it is our responsibility to plant trees to save the environment
Vice Chancellor Prof. JP Pandey said, it is our responsibility to plant trees to save the environment
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों को लगाया गया। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के नेतृत्व में आम, अमरूद, चंदन, बेल, जामुन सहित अन्य फलदार और छायादार पौधों को रोपा गया।

इस मौके पर माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें पर्यावरण बचाने और बनाने का संकल्प लेना होगा। हमारे आस-पास जो पेड़ हैं उनकी देखभाल के साथ ही खाली जगहों पर पौधे लगाने होंगे। जिससे कि आने वाले समय में वृहद रूप में हरियाली आ सके। क्योंकि जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ रहा है ऐसे में एक नागरिक को पर्यावरण के प्रति सचेत रहना होगा। अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।


कुलसचिव रीना सिंह ने भी पौधे लगाते हुए पर्यावरण का संदेश दिया। कहा कि परिसर को हरा-भरा करने के लिए खाली जगहों को चिह्नित कर और भी पौधे लगाये जाएंगे। वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता ने भी पौधरोपण किया। इस दौरान उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह, डॉ0 डीपी सिंह, एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ आशुतोष द्विवेदी, सहा0 कुलसचिव सौरभ सिंह, स्टाफ ऑफिसर अमित कुमार मलिक, व्यवस्थाधिकारी प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Share this story