डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आयोजित हुई कार्यशाला

Unique workshop-based theater production held at International Buddhist Research Institute on May 25
 
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय).डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इन्नोवेशन हब एवं गूगल से सहायता प्राप्त टेंसरफ्लो यूजर ग्रुप लखनऊ के तत्वाधान में एक दिवसीय जनरल ए आई, समिट अवध का आयोजन किया गया. माननीय कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नवीन बदलाव के बारे में जानकारी साझा की. नई ए आई का स्टार्टअप और तकनीकी वर्ग , को हो रहे फायदे के बारे में बताया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्तमान में सबसे तेजी से उभरती हुई तकनीक है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक ए आई करीब बिलियन बिलियन का बाजार होगा. कहा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है यह सोने के साथ ही सीखने में निर्णय लेने में समस्याओं के समाधान में काफी कारगर होने वाली है. वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मनुष्य की बुद्धि को सहायता प्रदान कर रही है. सीनियर रिसर्च इंजीनियर अंकित पाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस सामान्य जानकारी दी.

इसी तरह hunto के सह संस्थापक, मधुरेंद्र सचान आईआईटी दिल्ली के रिसर्च एसोसिएट प्रशांत शुक्ला अभिषेक साहू ऋषभ गुप्ता ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में अपने अनुभव बताएं. एसोसिएट डीन इनोवेशन डॉ अनुज कुमार शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. बताया गूगल की एक्टिविटी हैंड्स ओन वर्कशॉप पैनल डिस्कशन और प्रोजेक्ट भी होंगे. इस मौके पर इन्नोवेशन हब के हेड महीप सिंह मैनेजर वंदना शर्मा और रितेश सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में आईटी प्रोफेशनल के अलावा विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया.

Tags