डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आयोजित हुई कार्यशाला
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्तमान में सबसे तेजी से उभरती हुई तकनीक है. एक रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक ए आई करीब बिलियन बिलियन का बाजार होगा. कहा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है यह सोने के साथ ही सीखने में निर्णय लेने में समस्याओं के समाधान में काफी कारगर होने वाली है. वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मनुष्य की बुद्धि को सहायता प्रदान कर रही है. सीनियर रिसर्च इंजीनियर अंकित पाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किस सामान्य जानकारी दी.
इसी तरह hunto के सह संस्थापक, मधुरेंद्र सचान आईआईटी दिल्ली के रिसर्च एसोसिएट प्रशांत शुक्ला अभिषेक साहू ऋषभ गुप्ता ने भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में अपने अनुभव बताएं. एसोसिएट डीन इनोवेशन डॉ अनुज कुमार शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. बताया गूगल की एक्टिविटी हैंड्स ओन वर्कशॉप पैनल डिस्कशन और प्रोजेक्ट भी होंगे. इस मौके पर इन्नोवेशन हब के हेड महीप सिंह मैनेजर वंदना शर्मा और रितेश सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में आईटी प्रोफेशनल के अलावा विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया.