Indian Premier League 2024 : Angkrish Raghuvanshi ने अर्धशतक जड़ कर IPL में रचा इतिहास
Indian Premier League 2024 :आईपीएल के 16वें मुकबले में Kolkata Knight Riders की टीम रनों ढेर लगा दिया Visakhapatnam में खेले गए इस मुकाबले में Delhi Capitals के खिलाफ Sunil Narine , युवा भारतीय बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi और आखिर में andre russell ने जिस तरह की बल्लेबाजी की,Delhi के गेंदबाजों के पसीने छूट गए।
इन तीनों ने और Rinku Singh ने चौके-छक्कों की जमकर बारिश किया। Kolkata ने साथ ही IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया। एक वक्त ऐसा लगा था कि सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी टूट जाएगा, लेकिन 20वें ओवर में Ishant Sharma की गेंदबाजी ने ऐसा होने से रोक दिया।
Sunil Narine और Angkrish Raghuvanshi के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी हुई
Sunil Narine और युवा Angkrish Raghuvanshi के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी हुई। यह Delhi के खिलाफ Kolkata Knight Riders के लिए दूसरे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2017 में Gautam Gambhir और Robin Uthappa ने Eden Gardens में Delhi Capitals के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की थी।
Angkrish Raghuvanshi ने 27 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली। यह IPL में उनकी पहली पारी है और उसमें ही उन्होंने अर्धशतक जड़ा। वह Kolkata Knight Riders के लिए IPL में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। इस वक्त उनकी उम्र 18 साल 303 दिन की रही। वहीं, पहले नंबर पर Shubhman Gill हैं। उन्होंने 2018 में Kolkata के लिए 18 साल 237 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।
Highest score in first innings for Kolkata in IPL
1 . 158* - Brendon McCullum vs Bengaluru , Bengaluru, 2008
2 . 64 - Manish Pandey vs Mumbai , Abu Dhabi, 2014
3 . 58* - Owais Shah vs Deccan , Mumbai DYP, 2010
4 . 54 - Jay Kallis vs Chennai , Chennai, 2011
5 . 54 - Phil Salt vs Hyderabad , Kolkata, 2024
6 . 54 - A Raghuvanshi vs Delhi , Vizag, 2024
Bojpuri commentary https://t.co/W1ZJIIrDVm
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) April 3, 2024