IND vs AUS : Shreyas Iyer और Shubhman Gill  शतक ,KL Rahul,Suryakumar Yadav क्रिच पर 

IND vs AUS Shreyas Iyer and Shubhman Gill score centuries, KL Rahul, Suryakumar Yadav on critch
gill

IND vs AUS : India और  Australia के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में चल रह है है 40 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 303 रन बना लिए हैं। फिलहाल ईशान किशन 18 गेंदों में 31 रन बना कर आउट हो गए  Suryakumar Yadav 2 रन और केएल राहुल 28  गेंदों में 45  रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

IND 306/4 (41)

 CRR: 7.46

Australia opt to bowl

Also Read - बंदरों के हमले से बालक कुएं में गिरा,मौत

Shreyas Iyer के बाद इंदौर के होल्कर स्टेडियम में Shubhman Gill  का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने 92 गेंदों में वनडे करियर का छठा और ओवरऑल नौवां शतक जड़ा। वनडे में छह शतक के अलावा वह टेस्ट में दो और टी20 में एक शतक लगा चुके हैं। 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 230 रन है। Shubhman Gill  92 गेंदों में 100 रन और केएल राहुल नौ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इससे पहले Shreyas Iyer 90 गेंदों में 105 रन बनाकर आउट हुए थे। 

Also Read - बंदरों के हमले से बालक कुएं में गिरा,मौत

इंदौर में यह Shubhman Gill  का दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे वनडे में 78 गेंदों में 112 रन की पारी खेली थी। तब उन्होंने 13 चौके और पांच छक्के लगाए थे। अब शुभमन ने एक बार फिर बड़ी पारी खेली है। India और  Australia के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में है। India यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं,Australia की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी। Australia ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।


 

null

 

Share this story