IND W vs ENG W Test Live Team India ने England को पहली पारी दिया इतने रनों का लक्ष्य

IND W vs ENG W Test Live Team India gave the target of so many runs to England in the first innings
 
IND W vs ENG W Test Live : दो साल बाद टेस्ट मैच खेलने उतरीं team india  ने England  के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले ही दिन रनों का ढेर लगा दिया। चार अर्धशतक और दो शतकीय साझेदारियों की बदौलत team india  ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 410 रन बना डाले थे । यह women test इतिहास का किसी एक टीम की ओर से एक दिन में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। दुसरे दिन team india  428  रनों पर सिमित गई England ने इस समय 2  विकेट के नुकसान पर 37  रन बना लिया है |

Live Cricket Score cricbuzz.com

INDW 428

ENGW 32/2 (8.1)

  CRR: 3.92

Day 2: 1st Session - England Women trail by 396 runs

Satish Shubha और Jemimah Rodrigues  ने Women Test में पहला मैच खेली

इस पहले एक दिन में सबसे बड़ा स्कोर 88 साल पहले England ने New Zealand  के खिलाफ चार विकेट पर 431 रन बनाया था। यही नहीं यह England New Zealand धरती पर बनाया गया किसी भी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 1984 में अहमदाबाद में Australia ने India  के खिलाफ 525 रन बनाए थे। Satish Shubha और Jemimah Rodrigues  ने Women T est में पहला मैच खेली थी  और दोनों ने ही अर्धशतक लगाए।

Harmanpreet Kaur  ने DY Patil पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। 47 के स्कोर तक Smriti Mandhana 17and Shafali Verma 19 के विकेट गिर गए। यहां से Shubha और  Jemima ने 142 गेंद में 115 रन की साझेदारी की। शुभा ने तो 49 गेंद में अर्धशतक भी पूरा कर लिया। यह किसी भी भारतीय महिला टेस्ट क्रिकेटर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। भारत की Sangeeta Dabir  के नाम के 40 गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। Shubha  ने 76 गेंद में 13 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। इसके बादJemima  99 गेंद में 11 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर बेल की गेंद पर बोल्ड हुईं।

Satish Shubha और Jemimah Rodrigues

IND vs RSA T20I 2023 : Who won IND vs SA 3st T20? इंडिया साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच कौन जीता

Harmanpreet Kaur और Yastika Bhatia  ने 116 रन साझेदारी की 

190 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान Harmanpreet Kaur और Yastika Bhatia  ने 116 रन की साझेदारी कर डाली। Harmanpreet 49 रन पर थीं, लेकिन अपनी लापरवाही के चलते वह रनआउट हुईं। वह चहलकदमी कर रही थीं और उन्होंने क्रीज में बल्ला नहीं रखा था। वायट की थ्रो स्टंप पर लगी, जिसमें उनका बल्ला लाइन से बाहर निकला। इसके बाद यस्तिका भाटिया भी 88 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाकर आउट हुईं। यह उनका महिला टेस्ट में पहला अर्धशतक रहा।

Harmanpreet Kaur और Yastika Bhatia

team india के छह विकेट 313 रन पर गिर गए थे। लग रहा था कि England  पारी को जल्द समेट देगा, लेकिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को स्नेह राणा का साथ मिल गया। इस जोड़ी ने इंग्लैंड की गेंदबाजों को जमकर छकाया। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले नेट शिवर ब्रंट ने स्नेह को 30 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। इससे पहले दीप्ति ने तीसरे टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा  किया। वह खेल समाप्ति पर 95 गेंद में 60 रन बनाकर खेल रही थीं, जिसमें उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया था। उनके साथ पूजा वस्त्रकार 4 रन पर नाबाद थीं। इंग्लैंड ने दिन के निर्धारित 100 ओवर में से 94 ओवर फेंके।

Tags