Indian Premier League 2024 : इस कारण से Mahendra Singh Dhoni ने छोड़ी IPL से कप्तानी
इसी साल dhoni IPL से रिटायर हो जायेगे
Mahendra Singh Dhoni ने कप्तानी इसलिए छोड़ी है क्योंकि वो अगले साल रिटायर होने वाले हैं इसी सीजन की समाप्ति पर MS Dhoni रिटायर हो जाएंगे. इसलिए फ्रैंचाइज़ी भी चाहती थी Dhoni की मौजूदगी में टीम में बदलाव किया किया गया है इससे पहले फ्रैंचाइज़ी ने साल 2022 में कप्तान में बदलाव का प्रयास किया था. उस समय टीम की कप्तानी Ravindra Jadeja के हाथों में सौंपी गई थी, लेकिन 8 मैचों का दबाव झेलने के बाद Jadeja ने कप्तानी से छोड़ दिया था और फिर से dhoni को कप्तानी सौंप दिया था |
MS Dhoni ने Chennai Super Kings को 2021 और 2023 में आईपीएल का ख़िताब जीता था
Chennai Super Kings के CEO Kashi Vishwanathan ने Mahendra Singh Dhoni द्वारा कप्तानी छोड़ने पर कहा MS Dhoni जो भी करते हैं वह टीम के लिए करते है कप्तानों की मीटिंग से कुछ देर पहले ही मुझे इस बारे में पता चला था आपको उनके फैसलों का सम्मान करना चाहिए और यह पूरी तरह उन्हीं का फैसला है |
MS Dhoni ने 15 अगस्त 2020 अंतर्राष्ट्रीय मैच से संन्यास ले लिया था लेकिन Dhoni IPL में खेलना जारी रखा थ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के बाद भी MS Dhoni ने Chennai Super Kings को 2021 और 2023 में आईपीएल का ख़िताब जीता था अब टीम की कमान Ruturaj Gaikwad के हाथों में होगी और देखना दिलचस्प होगा कि वो CSK को छठी ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं |
mahendra singh dhoni, you will always be my captain :)❤️ https://t.co/N6k8pdOSco
— thri (@justthri) March 21, 2024