IPL2024 SRH vs RR : क्या आज Hyderabad टीम Rajasthan को हरा कर नंबर चार में जगह बना लेगी
सनराइजर्स तीन मैचो में मिली हार
सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। इसके हार के बाद टीम शीर्ष चार से बाहर हो गई। चार जीत और चार हार के बाद अब दस अंक लेकर 2016 की चैंपियन टीम पांचवें स्थान पर है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम के शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए नाकाम रहे हैं जिससे कोच डेनियल विटोरी को स्वीकार करना पड़ा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए अति आक्रामक खेलने की रणनीति गलत रही।
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन जैसे फॉर्म में चल रहे
राजस्थान का अब तक का सफर बेदाग रहा है। पहले की विजेता टीम ने हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया है और 16 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं। शिमरोन हेटमायेर और रोवमन पॉवेल के अलावा रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने भी रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उनके पास युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट का अनुभव और आवेश खान तथा संदीप शर्मा का जोश है।
sunrisers hyderabad vs rajasthan royals players
Sunrisers Hyderabad released players 2024 : Abhishek Sharma, Travis Head, Aiden Markram, Heinrich Klaasen (wk), Nitish Reddy, Abdul Samad, Shahbaz Ahmed, Pat Cummins (c), Bhuvneshwar Kumar, Jaydev Unadkat, T Natarajan. [Impact sub: Anmolpreet Singh/Mayank Markande]
Rajasthan Royals released players 2024 : Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson (c & wk), Riyan Parag, Shimron Hetmyer, Dhruv Jurel, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Avesh Khan, Sandeep Sharma, Yuzvendra Chahal. [Impact sub: Rovman Powell]