भारतीय कुश्ती संघ के नए कोच बने रामसजन
Ramsajan becomes the new coach of Wrestling Association of India
Updated: Aug 19, 2024, 08:31 IST
रामसजन : विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का प्रशिक्षक रामसजन यादव को बनाया गया। 19 से 25 अगस्त 2024 तक अमान जार्डन में आयोजित हो रही अंडर 17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में राजनरायन खेल संस्थान कानपुर एकेडमी के संचालक पूर्वांचल गौरव सम्मान से सम्मानित अन्तर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक रामसजन यादव को भारतीय कुश्ती टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
रामसजन प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के साथ साथ युवा पहलवानों को प्रोत्साहित कर रहे
लगातार कई वर्षों से ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती के प्रति समर्पित होकर कार्य करने के साथ साथ युवा पहलवानों को प्रोत्साहित कर रहे रामसजन को इतनी बड़ी जिम्मेदारी भारतीय कुश्ती संघ ने दी है। इस बड़े दायित्व की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का आभार जताते हुए कहा है कि जिम्मेदारी पर खरा उतरने और भारत को मेडल दिलाने की प्राथमिकता मेरी रहेगी। इस उपलब्धि पर वाराणसी कुश्ती प्रेमी एवं वाराणसी कुश्ती संघ ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।