ENG vs SL 1st Test : टेस्ट कप्तान  को लगी चोट , इंग्लैंड  टीम की  बड़ी चिंता 

ENG vs SL 1st Test: Test captain injured a big concern for the England team
ENG vs SL 1st Test: Test captain injured, a big concern for the England team
England vs Sri Lanka 1st Test : इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को हंड्रेड के मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैदान से बाहर होना पड़ा, जिससे राष्ट्रीय टीम की चोट की चिंताएँ बढ़ गई हैं। अब उन्हें स्कैन से गुजरना होगा, क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ़ पहला टेस्ट मैच शुरू होने में अभी 9 दिन बचे है  |

इंग्लैंड  में चल रहे द हंड्रेड मेन्स के दौरान  बेन स्टोक्स को चोट लग गया था  वही नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे स्टोक्स को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ़ चेज़ के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्हें अपने बाएं हैमस्ट्रिंग को पकड़कर मैदान के दोनों तरफ़ मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और बाद में उन्हें खेल के बाद बैसाखी की मदद से घूमते हुए देखा गया। उनके कप्तान हैरी ब्रूक ने इस बात की जानकारी दी है 

स्टोक्स  पहले अपने बाएं पैर के घुटने की चोट से जूझ रहे थे वही इंग्लैंड  टीम के लिए के सबसे बड़ी चिंता जताई जा रही है इसे पहले जैक क्रॉली भी चोट के कारण टीम से बाहर चल रह है और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज  भी खेला जाना है अब देखो इंग्लैंड  के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स  की वापसी बहुत कम लग रही है  वही श्रीलंका और इंग्लैंड  के बीच 21 अगस्त से मैच खेला जाना है वही पहला मुकबला Emirates Old Trafford, Manchester  में होगा |

Share this story