SCO vs AUS 1st T20I Highlights : स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कल मैच कौन जीता 

SCO vs AUS 1st T20I Highlights: Who won the match yesterday between Scotland and Australia
SCO vs AUS 1st T20I Highlights : स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कल मैच कौन जीता 
Scotland vs Australia, 1st T20I Highlights : स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का कल पहला मुकाबला  खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब  स्टेडियम में हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था | 


ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त 

वही ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया . ऑस्ट्रेलिया (Australia ) की ओर से ट्रेविस हेड  (travis head ) के शानदार  बल्लेबाजी की . वही ट्रेविस हेड (travis head )  ने 320 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली . जिसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया  के  कप्तान मिशेल मार्श  (mitchell marsh ) ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 12 गेंदों में 39 रन बनाए. वही ट्रेविस हेड (travis head )  शानदार बल्लेबाजी के लिए  प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia ) ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है |

सीन एबॉट (Sean Abbott ) ने  3 विकेट झटके 

 इस मैच में आस्ट्रेलिया (Australia ) के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. स्कॉटलैंड (Scotland ) की तरफ से एक भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं  सका |

स्कॉटलैंड  टीम (Scotland )  की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से  (george munsey ) ने बनाए. जॉर्ज मुन्से (george munsey ) ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके अलावा ओली हेयर्स (Ollie Heyers ) ने 6 गेंदों में 6 रन, ब्रैंडन मैकमुलेन  (Brandon McMullen ) ने 15 गेंदों में 19 रन, कप्तान रिची बेरिंगटन (Richie Berrington ) ने 20 गेंदों में 23 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस  (Matthew Cross ) ने 22 गेंदों में 27 रन, माइकल लीस्क (Michael Leask ) ने 10 गेंदों में 6 रन, मार्क वॉट (Mark Watt ) 13 गेंदों में 16 रन बनाए. वहीं आस्ट्रेलिया (Australia ) की ओर से सीन एबॉट (Sean Abbott ) ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके . इसके अलावा एडम जैम्पा (Adam Zampa ) ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट, रिले मेरेडिथ (Riley Meredith ) ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट और जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett ) ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके |

ट्रेविस हेड (travis head )  ने 25 गेंदों में 80 रन ठोके

155 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया (Australia ) ने 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया (Australia ) की ओर से ट्रेविस हेड (travis head )  ने 25 गेंदों में 80 रन ठोके. इसके अलावा मिशेल मार्श (mitchell marsh ) ने 12 गेंदों में 39 रन, जोश इंग्लिश ने 13 गेंदों में 27 रन और मार्कस स्टोइनिस (marcus stoinis )  ने 5 गेंदों में 8 रन बनाए. वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk ) अपने डेब्यू 3 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए. स्कॉटलैंड (Scotland ) की ओर से गेंदबाजी में मार्क वॉट (Mark Watt ) ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen ) को 1 विकेट मिला था | 

Share this story