SCO vs AUS 1st T20I Highlights : स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कल मैच कौन जीता
ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
वही ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराकर मैच को अपने नाम कर लिया . ऑस्ट्रेलिया (Australia ) की ओर से ट्रेविस हेड (travis head ) के शानदार बल्लेबाजी की . वही ट्रेविस हेड (travis head ) ने 320 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली . जिसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श (mitchell marsh ) ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 12 गेंदों में 39 रन बनाए. वही ट्रेविस हेड (travis head ) शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia ) ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है |
सीन एबॉट (Sean Abbott ) ने 3 विकेट झटके
इस मैच में आस्ट्रेलिया (Australia ) के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. स्कॉटलैंड (Scotland ) की तरफ से एक भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं सका |
स्कॉटलैंड टीम (Scotland ) की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से (george munsey ) ने बनाए. जॉर्ज मुन्से (george munsey ) ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके अलावा ओली हेयर्स (Ollie Heyers ) ने 6 गेंदों में 6 रन, ब्रैंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen ) ने 15 गेंदों में 19 रन, कप्तान रिची बेरिंगटन (Richie Berrington ) ने 20 गेंदों में 23 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस (Matthew Cross ) ने 22 गेंदों में 27 रन, माइकल लीस्क (Michael Leask ) ने 10 गेंदों में 6 रन, मार्क वॉट (Mark Watt ) 13 गेंदों में 16 रन बनाए. वहीं आस्ट्रेलिया (Australia ) की ओर से सीन एबॉट (Sean Abbott ) ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके . इसके अलावा एडम जैम्पा (Adam Zampa ) ने 4 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट, रिले मेरेडिथ (Riley Meredith ) ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट और जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett ) ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके |
ट्रेविस हेड (travis head ) ने 25 गेंदों में 80 रन ठोके
155 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया (Australia ) ने 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया (Australia ) की ओर से ट्रेविस हेड (travis head ) ने 25 गेंदों में 80 रन ठोके. इसके अलावा मिशेल मार्श (mitchell marsh ) ने 12 गेंदों में 39 रन, जोश इंग्लिश ने 13 गेंदों में 27 रन और मार्कस स्टोइनिस (marcus stoinis ) ने 5 गेंदों में 8 रन बनाए. वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk ) अपने डेब्यू 3 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए. स्कॉटलैंड (Scotland ) की ओर से गेंदबाजी में मार्क वॉट (Mark Watt ) ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा ब्रैंडन मैकमुलेन (Brandon McMullen ) को 1 विकेट मिला था |