अयोध्या में आयोजित हुआ कार्यक्रम | Ayodhya Me Hua Bhajan Ka Aayojan
सरयू नदी के उद्गम स्थल पर होंगे कार्यक्रम | Ram Mandir Ayodhya
Wed, 21 Feb 2024
Ram Mandir Ayodhya Update
सरयू नदी के तट में हुआ कार्यक्रम
Ram Bhajan Ka Aayojan
छायाचित्रों में अभिव्यक्त हो रही रामकथा
रामोत्सव के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विविध माध्यमों से रामकथा,रामायण और रामजी के जीवन प्रसंगों को अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को रामरंग में रंग रहे है। इसी क्रम में राम की पैडी में अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान द्वारा लगाई गई रामायण प्रदर्शनी का उद्घाटन संदीप कुमार श्रीवास्तव रेजिडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या ने किया।
राम की पैड़ी पर लगी प्रदर्शनी में दिखे रामायण के विविध प्रसंग
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी दिल से सीधे जुड़कर प्रभु श्रीराम का निदर्शन कराते हैं। छाया चित्र हमारे मानस पटल पर अंकित होकर भगवान राम के आदर्शो के अनुसरण के लिए प्रेरित करते है।अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डा लवकुश द्विवेदी समेत तमाम भक्त उपस्थित रहे।