Career astrology क्या आपकी कुंडली मे है अच्छे सलाहकार(Advisor) बनने का योग
Online jyotish free किसी भी व्यक्ति की कुंडली के छठे घर मे अगर राहु है तो वह एक अच्छा सलाहकार बन सकता है लेकिन अगर उसे खुद किसी से सलाह लेनी है तो इस बात का ध्यान रखें कि क्या आपकी कुंडली मे किसी नीच या उच्च राशि की युति है । जैसे अगर राहु शनि की युति है तो किसी भी निम्न स्तर की महिला से सलाह न लें यहां यह बता देना जरूरी है कि जिस भी व्यक्ति की कुंडली के 6ठे घर मे राहु है तो ऐसे व्यक्तियों का संबंध किसी न किसी महिला से जरूर रहता है ।
अब इस बात पर जरूर ध्यान दे कि सलाह किससे लेनी है । अगर सलाह लेने की जरूरत खुद आपको पड़ती है तो उच्च राशि अगर राहु के साथ है तो ऐसी महिला से सलाह ले सकते है ।
जिसके भी 6ठे भाव मे राहु है ऐसे लोग सबकी खूब मदद करते हैं और इनकी सलाह बहुत काम की होती है फाइनेन्स की इनको अच्छी समाच होती है इसलिए ऐसे लोग एक अच्छे financial advisor भी बन सकते हैं ।
राहु के वजह से ऐसे लोगों का कोई न कोई प्रभावशाली व्यक्ति मदद करता है और कुछ दिनों बाद यह खुद ही प्रभावशाली बनकर लोगों की मदद करते हैं ।
राहु अच्छा होने के लाभ ? रंक से राजा बना सकता है राहु ,धन इतना आएगा जिसकी कभी कल्पना भी न की हो
कुंडली के 6ठे भाव मे राहु वाले लोगों के अंदर विपरीत से विपरीत परिस्थितियों से भी निकल जाने की शक्ति होती है । ऐसे लोग धैर्यवान बहुत होते हैं अपनी समस्या तो यह निपटा ही लेते है साथ ही इनकी सलाह पर लोग बड़ी से बड़ी समस्या से भी आसानी से निकल जाते हैं ।
जानिए राहु कब देता है राजयोग और देता है शुभ फल
कुल मिलाकर ज्योतिषियों की जो राय है उसमें बताया जा रहा है कि 6ठे घर मे राहु काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाकर ऐसा गुण पैदा करता है जिससे कि लोग एक अच्छे सलाहकार की भूमिका निभा सकते है और सलाह देने वाले यानि advisor की भूमिका निभा सकते है ।
Disclaimer आपकीखबर किसी भी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नही लेता है यह विभिन्न जानकारों की राय है और ज्योतिष से संबंधित प्रयोग से पहले किसी योग्य ज्योतिषी की राय ले लें।